Ad

what is iti?

what is iti?
iti क्या है क्या आपने पहले कभी iti के बारे मे सुने है iti एक training institute है जहाँ पर theory subjects के मुकाबले practicals पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है और इसमे engineering और non-engineering technical fields का training दिया जाता है इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ ना आप लोगों को iti कोर्स की पूरी जानकारी के विषयमे पूरी जानकारी बताई जाये जिससे की आपके मन के सभी सवालो के जवाब आपको इस articale पर ही बताई जाएँ तो फिर बिना देर किये चलिए शुरू करते है आईटीआई की परिभाषा क्या है iti एक प्रकार का industrial training institute होता है इन्हें iti's भी कहाँ जाता है ये training दिया जाता है दोनों engineering और non-engineering fields में. iti एक प्रकार का post secondrry school होता है भारत मे जिन्हें की बनाया गया है directorate general of employment of training (dget) के under आता है ministry of labour employment union government of india (भारत सरकार)का. यहाँ इन training institute trades (subjects) जैसे की electrical,mechanical,computer hardware,refrige ration air conditioning,carpentry plumbing,welding fitter इत्यादि विषयों का training दिया जाता है इन institutes को specially establish किया जाता है student को technical knowledge लेने के लिए जिन्होने 10th standard पास कर लिया है वहीँ ऐसे student जो की कुछ technical knowledge लेना चाहते है ना की higher studies pursue करना चाहते है या आप कह सकते है कि student को industry ready बनाना. आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है iti का फुल फॉर्म है ''industrial training institute" इसे हिन्दी मे "औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान" कहते है आईटीआई कितने प्रकार के होते है iti trade दो प्रकार के होते है (1)engineering trades (2)non-engineering trades engineering trades engineering trades पूरी तरह से technolo होता है यानि की ये तकनिकी से जुड़ी होती है इस प्रकार के trades मे छात्रों को ज़्यादातर गणित,विज्ञान और दुसरे टेक्नोलॉजी जैसे विषय पर शिक्षा दिया जाता है | non engineering trades non engineering trades इसमे विज्ञान या तकनिकी से कम ही संबंध रखते है इसमे अक्सर जो छात्रों के दारा लिया जाता है जिसे विज्ञान के विषयों मे कम दिलचस्पी हो iti के trades की बात करे तो इसमे करीब 100 trades से भी ज्यादा है आप इनमे से अपने पसंद के अनुसार कोई भी trades को चुन सकते है iti मे admission लेने के लिए eligibility criteria क्या है अब हम जानेगें कैसे आप iti मे admission ले सकते है या कहे की iti admission की eligibility criteria क्या होता है. (1)इसमे candidate को 10th पास होना आवश्यक है किसी एक recognized board से या कोई दूसरा exam जो की recognized हो 10th standard के समान. (2)यहाँ पर candidate के कम से कम 35% aggregate secure करनी जरूरी है (3)इसमे आयु 14से40 वर्ष के भीतर होना चाहिए admission लेने के समय iti की तैयारी कैसे करें iti के बारे मे सेचते है तो मन मे एक सवाल मन मे आते है इसका जवाब ज्यादा कठिन भी नही अगर आपको सही तरीका की जानकारी हो तो तब स्टेप1) अपने लिए iti trades को चुनें आपको जिस विषय मे रूचि है उसी हिसाब से आप iti trades का चुनाव करे स्टेप2)iti entrance exam देने होगे और इसमे अच्छे अंक भी लाने होंगे स्टेप3)entrance exam के बाद आपको इंटर्व्यू मे भी पास होना होगा मेरा कहने का मतलब है की आपकों सबसे पहले ये तय करे की आपको किस trade मे iti करना है मतलब की कौन से field मे आपको रूचि है जिसमे की आप आगे की पढ़ाई करना चाहते है उदाहरण के लिए बता दूँ की आम electric appliances मे रूचि रखते है तब आपको electrical trade मे iti करना चाहते है आप एक बार अपने पसंद का trade चुन लिया जो की बहुत ही जरूरी है तब आपको अब उस विषय की preparation करना शुरू कर देना चाहिए एसे बहुत से किताब है जिस ऑनलाइन और offline जिनका इस्तमाल कर आप आसानी से पढ़ाई कर सखते है फिर आपको एक बात का ध्यान देना होगा की हर वर्ष july/august के महिने मे online apply करने के लिए forms भर सकते है apply कर लेने के बाद आपको iti के लिए एक entrance exam देना पड़ता है इसमे पास होने के बाद ही आप किसी iti college मे admission कर सकते है चूँकि ये परिक्षा के लिए बहुत से छात्र आवेदन देते है इसलिए आपको बाकी सभी विधार्यिओं से बेहतर result करना होगा इसके बाद merit list/cutt off के हिसाब से आपको colleges दिया जाता है फिर इसमे counselling भी किया जाता है जिसमे आपको college's को चुने विकल्प दिया जाता है मुख्य बात: iti entrance exams मे पास होने के बाद आपको 2 प्रकार के college मिलेगें एक है privates college और दूसरा है government college आपके ranking के हिसाब से आपको कॉलेज मे 7856835250dmission मिलते है iti का उदेश्य क्या है iti को बनाने का उदेश्य है की कैसे छात्रों को technically sectors मे नौकरी दिया जा सके itis मे दिया जाने वाले courses को कुछ ऐसा design कया गया है जिससे को student को उचित skills सीखाया जा सके एक बार course के पूर्ण हो जाने के बाद students को एक practical training से गुजरना होता है उनके trades के हिसाब से वो भी किसी एक industry मे training की अवधी करीब 1से2 साल तक का होता है यह practical training को भी किसी एक industry मे बहुत हि ज़रूरी होता है इसे पूरा करने के बाद ही आप national council of ctional training (nvct) certificate के लिए appear हो सखते है वैसे तो itis को दोनो government और private संस्थाए चलाते है लेकिन इनमे government run itis की ज्यादा demand है और ये सभी राज्यो मे स्तिथहै जैसे की uttar pradesh,punjab,haryana,gujapat,assam kerale,madhya pradesh इत्यादि आगे भी एसी ही इंटरेस्टिंग जानकारीयाँ लेने के लिए हमारे वेबसाइट https://www.information1008.blogspot.com/ पर विजिट करे ताकि हर नए नए जानकारीयाँ सबसे पहले आप जान सके धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.