indian post payment bank kya hai kya kya suvidha hai
0
March 28, 2022
हमारे देश मे कई ईलाके है जहाँ तक ना ही सरकारी बैंक ना ही private bank ka पहुंच है
इसलिए सहकार ने indian post payment bank लांच किया है ये नरेंद मोदी ने 1 सितम्बर 2018 को दिल्ली मे इसका उदघाटन किया ऐसे कई लोग है जिसके पैर samartphone तक पहुंच गयी है लेकिन mobile banking तक नहीं पहुँचा है यह योजना यही है कि हर इलाके के आदमी का पैर bank तक पहुँच जाए अपने तो post 6office तो देखा ही होगा जहाँ से हम या आप दूसरे को पत्र लीखकर भेजने है यही post office आपको post saving account खोलने का सुविधा भी देने है जैसे bank मे आप saving account खोलते है वैसे ही आप post saving account भी खोल सकते है ippb लांच होने के बाद आप उसमे भी खुलता खावा सकते है ये केंद्र सरकार का डाक विभाग का प्रोजेक्ट है इसका पूरा यानि 100 माकाना हक भारत सरकार का है इसके संचालन की जिमेदारी रिज़र्व बैंक of india होगा अब आप पूछे गोकि ippbका मकसद क्या है
मकसद यह है कि ग्रामीण इलाके को banking से जोरा जाए इस प्रोसेस को आसान बनाने के लिए bank गरीब के पास उनके घर आएगो और आपको खाता खोलेेगे और आपको यह सुविधा प्रदान करेगी ippb खाता खुलाने से क्या क्या सुविधाए है जिस तरह के सुविधा प्रदान अन्य bank देती है वे सब सुविधा ippb मे आपको मीलता है यह bank से आप सातो दिन पैसा भेज सकते है इस खाते से आप mobile number dth रिचार्ज कर सकते है लेन भी लेसकते है बचत खाता है क्या जैसे आप किसी से पैसा निकालते या रखते है इसी प्रकार यह है इसके बचत खाता मे 4/ तक का ब्याज मिलेगा बचत खाते से आपको क्या फायदा होगीपहलातो ये कि bank खुद आपके पास आगा एऔर पैसे भेज भी सकते है इसके लिए आप को qr coad दिया जाएगा और इसमे phone banking sms banking call banking की सुविधा दिया जाएगा यह खाता कौन खोल सकता है इस जवाब यह है कि 10 साल से ऊपर के लोग खाता खोल सकते है लेकिन कागज सब होना चाहिए जोकि इसमे से कोई एक आधार कार्ड pan कार्ड mobile number इसके अलावा finger prient लिया जाएगा ippb मेकोई एक से ज्यादा खाता खुला सकता है नहीं कोई आदमी एक से ज्यादा खाता नहीं खुला सकता है
खाता पर कितना पैसा रखना होगा इसमे आप zero balance account खोल सकते है खाता चालू रखने के लिए zero रुपया
ippb से कितने बार पैसा निकाल सकते है इसकी कोई भी लिमीट नहीं है आप जब चाहे तब पैसा निकाले जब चाहे पैसा ज़मा करे खाते मे कितना पैसा रख सकतेहै 1 लाख रख सकते है
ippb के साथ कोई debit card मीलेगा
नहीं debit card नहीं मीलेगा इसके अलावा qr coad मीलेगा ये बार coad की तरह होता है इसे आप paytm,phone,gpay से लिंक कर सकते है तो यही थी ippb के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी धन्यवाद...................