Ad

बैंक कैशियर कैसे बने ? Bank Cashier kaise bane

 बैंक कैशियर कैसे बने ? Bank Cashier kaise bane 




There are many positions in bank career, one of which is the post of bank cashier. The post of cashier in bank clerk is generally given to the clerk only, which has to be done very hard to get because, to get this position, you have to prepare for the IBPS Clerk exam. The candidates who get success in this examination, then they are appointed to the post of Bank Cashier, but to reach this post, the candidate has to pass many exams. In this, the candidate gets good name as well as salary.



 

इस पद के लिए प्रत्येक वर्ष फरवरी या मार्च के  महीने भर्तियां जारी की जाती है, जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करते हैं | इस पद के लिए अभ्यर्थियों का  चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाता है  |  यदि आप भी बैंक कैशियर बनना चाहते है, तो यहाँ आपको बैंक कैशियर (Bank Cashier) कैसे बने, योग्यता,  कोर्स, सैलरी की पूरी जानकारी प्राप्त कराई जा रही है |




Table of Contents

Bank Cashier कैसे बने ?

शैक्षणिक योग्यता  

आयु सीमा (Age limit)

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

Bank Cashier Salary (सैलरी) 

बैंक कैशियर बनने की तैयारी कैसे करे ?

यदि आप बैंक में कैशियर पद पर नौकरी पाना चाहते है तो आप बैंकिंग परीक्षा के माध्यम से बैंक कैशियर बन सकते है | इसके लिए आपको IBPS द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त करनी होगी | इससे पहले आपको परीक्षा में पात्रता के अनुसार आवेदन करना होगा जिसमे आपकी आयु, शैक्षणिक योग्यता व जाति आधार पर योग्यता निर्धारित होगी जो निम्न प्रकार से है :-





शैक्षणिक योग्यता  

बैंक कैशियर बनने के लिए अभ्यर्थी को पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ बोर्ड से 60% के साथ स्नातक (Graduate) पास होना अनिवार्य है |

कैशियर बनने वाले अभ्यर्थी को कंप्यूटर के विषय में पूरी जानकारी होनी आवश्यक है |

अभ्यर्थी को स्थानीय भाषा के साथ-साथ अंग्रजी भाषा का भी ज्ञान  होना चाहिए |

बैंक में PO कैसे बने ?


आयु सीमा (Age limit)

बैंक कैशियर पदों पर आवेदन करने के लिए  अभ्यर्थी की  न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष तक होनी अनिवार्य है | इसके अलावा  उम्मीदवारों को आयु में नियम (आरक्षण) के अनुसार छूट भी प्रदान की जाती है |


चयन प्रक्रिया (Selection Process)

अभ्यर्थियों को बैंक में बैंक कैशियर बनने के लिए दो परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करनी होती है, जिसके बाद अभ्यर्थियों का इस पद के लिए चयन किया जाता है, जो इस प्रकार से है-



 

प्रारंभिक परीक्षा

मुख्य परीक्षा

साक्षात्‍कार

प्रारंभिक परीक्षा : इस चरण में अभियार्थी से जनरल नॉलेज, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एबिलिटी, इंग्लिश, करंट अफेयर्स, कंप्यूटर और बैंकिंग पर आधारित प्रश्न पूछे जाते है | यदि आप इस प्रथम चरण में सफल होते है तो आपको अगले चरण में जाने का मौका मिलेगा |

मुख्य परीक्षा: इस परीक्षा लिखित आधारित बैंकिंग विषय से सम्बंधित कठिन प्रश्न पूछे जा सकते है | लेकिन जरूरी नहीं कि यह एक लिखित परीक्षा ही हो, यह परीक्षा ग्रुप डिस्कशन भी हो सकती है जिसमे आपको किसी विषय पर डिस्कशन करना होगा और उसमे अच्छा परफॉरमेंस देना होगा | यह प्रक्रिया बैंक पर निर्भर करती है कि लिखित परीक्षा होगी या ग्रुप डिस्कशन |

इंटरव्यू : यह अंतिम चरण होगा जिसमे अभियार्थी द्वारा दोनों चरणों को सफलतापूर्वक पास करने के बाद यह मौका मिलेगा | यह परीक्षा का सबसे महत्वपूर्ण चरण है और यदि आप इस चरण में अच्छा प्रदर्शन करते है तो निश्चित ही आप बैंक कैशियर का पद हासिल कर पायेगे |

बैंक में मेनेजर कैसे बने ?


Bank Cashier Salary (सैलरी) 

प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले एक बैंक कैशियर को शुरुआत में 15,000/ प्रतिमाह तक सैलरी प्रदान की जाती है तथा सरकारी बैंकों में नौकरी करने वाले बैंक कैशियर को शुरुआत में 25,000/- प्रतिमाह से  सैलरी मिलती है | इसके बाद काम के आधार पर इनकी सैलरी में परिवर्तन होता रहता है |


बैंक कैशियर बनने की तैयारी कैसे करे ?

यदि आप बैंक कैशियर बनने की इच्छा रखते है तो आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए :-


पहले आप अपना ग्रेजुएशन अच्छे अंको से पूरा करे |

ग्रेजुएशन करते हुए आप IBPS परीक्षा की तैयारी कर सकते है और साथ ही एग्जामिनेशन फॉर्म भी भर सकते है |

आपको बैंक में पूरा पेपर करने के लिए बहुत ही कम समय मिलता है जिसके लिए आपको अपनी स्पीड पर काम करना होगा |

आपको बैंक परीक्षा के पिछले साल के प्रश्न पत्र को हल करने का अभ्यास करना चाहिए |

परीक्षा में ज्यादा समय आपका गणित और रीजनिंग में लगने वाला है तो कृपया इन पर ज्यादा फोकस करे और ज्यादा समय देकर अभ्यास करे |

परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयास करना ही उचित माध्यम है तो कृपया अपना अभ्यास सतत रखे |

सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक की सूची


यहाँ पर हमने आपको बैंक कैशियर बनने के विषय में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है |इसके साथ ही यदि आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है | हम आपके प्रश्नो और सुझावों का इन्तजार कर रहें है |

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.