IPS Officer kaise bane पूरी जानकारी | आईपीएस के लिए योग्यता, हाइट, एग्जाम, सिलेक्शन जानें
Hello friends! You are welcome. In this article you will learn IPS Officer kaise bane full information in Hindi.
इसमें हमने IPS kya hota hai, IPS बनने की योग्यता, age, height, selection process, salary और IPS बनने की तैयारी कैसे करें यह सब विस्तार से समझाया है।
You must have seen actors in TV and movies playing the role of an overbearing police officer.
अखबारों में आए दिन किसी जांबाज पुलिस ऑफिसर के कारनामे छपते रहते हैं और तो और अब सोशल मीडिया पर कुछ आईपीएस ऑफिसर के फैन क्लब भी बन जाते हैं। यह सब कितना अच्छा लगता है ना?
अगर आप भी ऐसी lifestyle चाहते हैं, आईपीएस बनना चाहते हैं या अच्छी सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं तो IPS kaise bane आर्टिकल पूरा पढ़िए।
विषयसूची
IPS kya hota hai ?
आईपीएस बनने के लिए योग्यता क्या है ?
आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए उम्र-सीमा क्या है ?
आईपीएस बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए ?
Eye Sight (नजर)
IPS बनने के लिए Exam Pattern क्या होता है ?
आईपीएस बनने का सिलेक्शन प्रोसेस क्या है ?
आईपीएस ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है ?
IPS Officer बनने की तयारी कैसे करें ?
आईपीएस ऑफिसर कैसे बने पूरी जानकारी
IPS kya hota hai ?
सबसे पहले जान लेते हैं कि IPS kya hota hai?
IPS ka full form होता है Indian Police Service. यानि भारतीय पुलिस सेवा।
IPS Full form hindi
यह हमारे देश की सबसे प्रतिष्ठित (reputed) जॉब्स में से एक है।
इसमें आपको अधिकारी स्तर की पोस्ट मिलती है जैसे एसप, आगे तरक्की होते हुए आप कमिश्नर और आईजी जैसे पद तक भी पहुंच सकते हैं।
आईपीएस बनने के लिए योग्यता क्या है ?
IPS बनने की मिनिमम योग्यता ग्रेजुएशन है।
किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार आईपीएस के लिए एग्जाम दे सकते हैं।
ग्रेजुएशन में मिनिमम मार्क्स का कोई नियम नहीं है।
यानि 35% नंबर लाने पर भी आप आईपीएस बनने की तैयारी कर सकते हैं।
IPS बनने के लिए UPSC CSE यानि यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम देना होता है। हमने इसकी detail में जानकारी आगे दी है।
इसमें आपको एक ऑप्शनल सब्जेक्ट चुनना होता है।
यह आपके ग्रेजुएशन से अलग भी कोई सब्जेक्ट हो सकता है। जैसे लोक प्रशासन, इतिहास।
एक आईपीएस को निडर और तेज दिमाग वाला होना चाहिए।
आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए उम्र-सीमा क्या है ?
IPS बनने के लिए उम्र सीमा 21-32 वर्ष होती है।
ओबीसी को 3 वर्ष और एससी/एसटी को 5 वर्ष की छूट दी जाती है।
यह भी ध्यान रखिए कि सामान्य वर्ग के उम्मीदवार 6 बार यह एग्जाम दे सकते हैं।
ओबीसी 9 बार और
एससी/एसटी वर्ग से तब तक एक्जाम देते रह सकते हैं जब तक अधिकतम उम्र नहीं पार हो जाती।
आईपीएस बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए ?
पुरुषों के लिए 165 सेमी
स्त्रियों के लिए 150 सेमी
पहाड़ी क्षेत्र के निवासियों और आरक्षित वर्ग को हाइट में 5 सेमी की छूट मिलती है।
Eye Sight (नजर)
स्वस्थ आंख के लिए 6/6 या 6/9
कमजोर आंख के लिए 6/12 या 6/9
IPS बनने के लिए Exam Pattern क्या होता है ?
IPS बनने के लिए UPSC CSE exam दिया जाता है। इसमें तीन स्टेज होती हैं।
प्रारंभिक परीक्षा (pre या prelims)
मुख्य परीक्षा (mains)
साक्षात्कार (interview)
प्रारंभिक परीक्षा
इसमें MCQ यानि बहु विकल्प वाले प्रश्न होते हैं।
इसमें 200-200 नंबर के दो पेपर होते हैं।
एक सामान्य अध्ययन (general studies) और दूसरा सिविल सेवा योग्यता का।
यह 2-2 घंटे में पूरे करने होते हैं। इसमें माइनस मार्किंग होती है।
मुख्य परीक्षा
ये descriptive टाइप की होती है। यानि इसमें निबंध शैली में उत्तर लिखने होते हैं।
इसमें कुल नौ पेपर होते हैं जिसमें दो पेपर लैंग्वेज के होते हैं।
एक अंग्रेजी और दूसरा भारतीय भाषा का होता है। इनमें 300-300 नंबर होते हैं।
इसके अलावा 250-250 नंबर के 7 पेपर होते हैं।
चार पेपर general study, दो आपके हुए ऑप्शनल सब्जेक्ट और एक निबंध का पेपर होता है। इनके लिए तीन-तीन घंटे का समय दिया जाता है।
साक्षात्कार
इंटरव्यू में कुछ विशेषज्ञों का एक पैनल होता है। यह उम्मीदवार से कई तरह के प्रश्न करके उसकी पर्सनालिटी की अच्छी तरह जांच करते हैं।
ताकि यह पता चल सके कि वह इतनी बड़ी जिम्मेदारी निभाने योग्य है या नहीं। साक्षात्कार 275 नंबर का होता है।
आईएएस एग्जाम के सिलेबस में सामान्य ज्ञान, वर्तमान घटनाक्रम, सिविल सेवा योग्यता, ऑप्शनल सब्जेक्ट (हिन्दी साहित्य, कैमिस्ट्री, साइकोलॉजी, लॉ जैसे विषय जो ग्रेजुएशन में पढ़े जाते हैं),
भारतीय भाषा (गुजराती, तमिल, कन्नड़) और अंग्रेजी जैसे विषयों के पेपर होते हैं। ये सब टॉपिक आपको बहुत डीटेल में पढ़ने होते है
आईपीएस बनने का सिलेक्शन प्रोसेस क्या है ?
IPS बनने का सिलेक्शन प्रोसेस इस प्रकार है –
सबसे पहले UPSC exam का फार्म भरा जाता है।
इसके बाद pre exam दिया जाता है।
जो लोग यह क्लीयर कर लेते हैं वे दूसरा चरण यानि लिखित परीक्षा में बैठते हैं।
इसे पास करके उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल होते हैं।
इसके बाद एक मेडिकल टेस्ट लिया जाता है। इसमें ब्लड, यूरिन, बीपी, आंखों का चेकअप, वजन, चेस्ट एक्स रे जैसी जांच शामिल हैं।
Pre exam के पेपर 1, लिखित परीक्षा के सात पेपर (लैंग्वेज को छोड़कर) और इंटरव्यू के नंबर मिलाकर मेरिट लिस्ट बनाई जाती है।
इसके अलावा बाकी पेपर में पासिंग मार्क्स लाना जरूरी है। वरना आप वह चरण क्लीयर नहीं कर पाएंगे।
मेरिट लिस्ट और उम्मीदवार की चॉइस के आधार पर उसे जॉब दी जाती है।
सलेक्शन होने के बाद उम्मीदवारों की ट्रेनिंग होती है।
इसमें भारतीय कानून, प्रशासनिक नियम कायदे, अपराध विज्ञान, हथियार चलाना, जनता से कैसा व्यवहार करना चाहिए और फिजिकल मजबूती बढ़ाने की ट्रेनिंग जैसी चीजें शामिल हैं।
ट्रेनिंग पूरी करने के बाद जॉइनिंग मिलती है।
तो ये था IPS selection process. आगे पढ़िए IPS ki salary और IPS ki taiyari से जुड़ी जानकारी।
आईपीएस ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है ?
एक IPS officer ki salary 56,100 रुपए से शुरु होती है।
जैसे-जैसे आप सीनियर पोस्ट पर पंहुचते हैं, सैलरी बढ़ती जाती है।
उदाहरण के लिए आईजी (Inspector General) की सैलरी 145,000 और डीजीपी (Director General of Police) की सैलरी 225,000 के आसपास होती है।
IPS Officer kaise bane puri jankari
इसके अलावा टीए, डीए, आवास, चिकित्सा, गाड़ी, बिजली, टेलीफोन, कुक, ड्राइवर, माली जैसी बहुत सारी सुविधाएं भी मिलती हैं।
रिटायर होने पर पेंशन या ड्यूटी के दौरान जान का नुकसान होने पर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाती है।
इन सबसे ऊपर इस बात की संतुष्टि होती है कि आप देश और जनता की भलाई के लिए काम कर रहे हैं।
IPS Officer बनने की तयारी कैसे करें ?
सबसे पहले ग्रेजुएशन पूरा करें
IPS बनने के लिए ग्रेजुएशन जरूरी है। आप फाइनल इयर में भी यूपीएससी एग्जाम दे सकते हैं।
लेकिन जॉइनिंग से पहले ग्रेजुएशन पूरी होनी जरूरी है।
यूपीएससी की तैयारी शुरु करें
अब जब आपने IPS ऑफिसर बनने का तय कर लिया है तो जी जान से तैयारी में जुट जाएं।
इसके लिए बहुत से कोचिंग सेंटर हैं। जहां आप एडमिशन ले सकते हैं। बहुत से स्टूडेंट्स सेल्फ स्टडी भी करते हैं।
कोचिंग का फायदा यह है कि आप systematic तरीके से (सही तकनीक से) पढ़ाई कर पाते हैं। आप और बाकी स्टूडेंट्स मिलकर ग्रुप स्टडी भी कर सकते हैं।
इंटरनेट और मैगजीन की मदद से पढ़ाई करें
आज की तारीख में इंटरनेट पर हर जानकारी मिल जाती है। आप अच्छे ब्लॉग पढ़ें। वीडियो देखें।
अखबार और मैगजीन से समसामयिक घटनाओं को समझें।
मॉक टेस्ट और पिछले प्रश्नपत्र हल करें
इनसे आपको दो फायदे होते हैं। एक तो अपनी तैयारी का सही अंदाजा लग जाता है। दूसरे आप
तय समय में पेपर लिखने का अभ्यास कर लेते हैं।
ग्रुप स्टडी करें
दोस्तों IPS बनने के लिए सिर्फ किताबी ज्ञान काफी नहीं है। आपकी सोच, पर्सनालिटी और तर्क क्षमता भी मायने रखती है।
इसलिए जरूरी है कि आप इसकी तैयारी कर रहे दूसरे स्टूडेंट्स से भी मिलते रहें। ताकि किसी विषय पर उनके विचारों की जानकारी आपको रहे।
इससे आपकी पर्सनालिटी तो बेहतर होती ही है। तर्क क्षमता भी बढ़ती है।
आईपीएस ऑफिसर कैसे बने पूरी जानकारी
किसी भी स्ट्रीम से 12th पास करें
12th के बाद ग्रेजुएशन की पढ़ी करें
फाइनल इयर के स्टूडेंट्स भी एग्जाम में बैठ सकते हैं।
आईपीएस बनने के लिए UPSC CSE exam (यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम) देना होता है।
IPS ka full form है Indian Police Service.
UPSC एग्जाम के तीन चरण होते हैं। Pre, mains और इंटरव्यू।
प्रिलिम्स, मैन्स और इंटरव्यू पास करें
IPS बनने की एज लिमिट 21-32 साल है।आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार छूट मिलती है।
सभी एग्जाम पास करने के बाद आपका डाक्यूमेंट्स वेरीफाई होगा
फिर मेडिकल टेस्ट होगा
सब कुछ ठीक रहा तो आपका सिलेक्शन हो जाएगा
निष्कर्ष – आईपीएस अधिकारी कैसे बने
दोस्तों आज आपने जाना IPS Officer kaise bane.
इसमें हमने आपको बताया IPS kya hota hai, IPS बनने की eligibility, age, height, selection process, salary और IPS banne ki taiyari kaise kare.
यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताइएगा। अगर कोई सवाल रह गया है तो आप कमेंट सेक्शन में बताएं। मैं जरूर रिप्लाई दूंगा
यदि आपको इन विषयों के बारे में पढ़ना अच्छा लगता है तो आप हमें सब्स्क्राइब करें। इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद।