Sbi मे अपना ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले ?
0
January 03, 2022
sbi मे अपना ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले ?
sbi का पूरा नाम start bank of india है
आप देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (sbi) मे अकाउंट खोलना चाहते है तो हम आपको बता रहे है कि आप कैसे सेविंग अकाउंट खोल सकते है
sbi मे अकाउंट खोलने का तरीका बहुत हि आसान है
(1)कोई भी भारतीय नागरिक sbi मे ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोल सकता है
(2)ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आप इस वेबसाइट पर जाये https://www.onlinesbi.com/
और इस वेबसाइट पर भी जा सकते है- https://www.sbiyono.sbi
(3)इस वेबसाइट के पर्सनल बैकिंग टैब मे आपको सेविंग बैंक अकाउंट का विकल्प मिलेगा
(4)आप जरूरी निर्देश नियम एवं शर्त के बारे मे पढ़ ले इसके बाद अप्लाय ऑनलाइन टैब पर किलक करे इसके बादआपको सामने डिजिटल सेविंग अकाउंट और इंस्टा सेविंग अकाउंट का विकल्प आएगा आप दोनो अकाउंट के बारे मे पढ़ ले और आपको जिस तरह का ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलना है उस पर किरक करे
(5)इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मे अपना सभी जानकारी दे!
(6)इसमे दो पेज है पहले पेज पर आपको ग्राहक सूचना सैक्सन मे अपना जानकारी भरनी है और दूसरे पेज पर आपको अकाउंट सूचना सैक्सन मे अपना जानकारी भरनी है
(7)इसके बाद एक अस्थायी ग्राहक रेफरेस नम्बर जेनरेट होगी यह आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा इसके बाद आप इस आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लीजिऐ इसके 30 दिन के अंदर आपको किसी नज़दीक sbi ब्रांच पर जाना होगा यहॉ आपको वास्तविक दस्तावेज वेरीफाय हो जायेंगे और आपका बैंक अकाउंट खुल जाएगा
sbi मे ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आपको दस्तावेजो कि ही जरुरत है अब आपको बताते है।
(1)अकाउंट खोलने वाले फॉर्म का प्रिंट आउट
(2)पहचान के लिए (आधार कार्ड,पैन कार्ड,वोटर कार्ड,नरेगा कार्ड,डाइविंग लाइसेंस पासपोर्ट आदि ) (3)दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो (4)आप किसी बच्चे के नाम से ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलना चाहते है तो जो व्यक्ति अकाउंट आपरेट करेगा उसका आईडि प्रूफ देना होगा अगर बच्चा खुद अपना अकाउंट आपरेट करेगा तो उसकी पहचान और पते का सबूत अकाउंट खोलने मे काम आएगा इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद