Police Constable Kaise Bane? Police कांस्टेबल बनने की पूरी प्रक्रिया क्या है
आज आपको Police कांस्टेबल kaisa bana इसके बारे में बता रहे हैं अगर आपका सपना कांस्टेबल बनाने का हैं तो आप अच्छी मेहनत के द्वारा बहुत आसानी से व बहुत कम समय में अपना सपना पूरा कर सकते हैं पुलिस बनने के बारे में आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए बेहद उपयोगी होने वाला हैं
Police Constable Kaise Bane?
अक्सर ज्यादातर लोगो का सपना होता हैं की वो पुलिस में नौकरी करे पर जानकारी न होने के कारण ज्यादातर लोगो का सपना पूरा नहीं हो पता अगर आपको आपको कांस्टेबल बनना हैं तो आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरुरत होगी क्युकी आज के समय में पुलिस भर्ती में बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटशन दिखने को मिलता हैं इसलिए आपको इसमें नौकरी के लिए दिन रात मेहनत करनी जरुरी है.
Contents
Police Constable के लिए योग्यता क्या है
Police Constable बनने के लिए शेक्षणिक योग्यता क्या है
Police Constable बनने के लिए उम्र सीमा क्या है
Police Constable कैसे बने ?
आवेदन पत्र भरे
लिखित परीक्षा
शारिरिक परीक्षा
प्रमाण पत्र सत्यापन
मेडिकल परीक्षा
Police Constable पदोन्नति प्रक्रिया क्या है
Police Constable Salary क्या है
Police Constable के लिए योग्यता क्या है
अगर आप पुलिस कांस्टेबल बनना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ जरुरी योग्यता रखी गयी हैं आपको उसको पूरा करना जरुरी हैं तभी आप इसमें आवेदन कर पाएंगे.
अभ्यार्थी कम से कम 10+2 किसी भी विषय से पास होना आवश्यक है.
अभ्यार्थी शारिरिक रुप से पुर्ण रुप से स्वास्थ्य होना आवश्यक है.
अभ्यार्थी की लम्बाई व वजन सही होना चाहिए। ( अनुसूचित जाति – 168 सेमी || अनुसूचित जनजाति – 160 सेमी ).
अभ्यार्थी पर कोई Police case हुआ नही होना चाहिए.
2002 के बाद अभ्यार्थी के 2 से अधिक सन्तान नहीं होनी चाहिए.
उम्र सीमा न्युनतम 18 वर्ष व अधिकतम 23 वर्ष होना आवश्यक हैं। ( राज्य सरकार द्वारा छुट दी जायेगी ).
अभ्यार्थी कोई जानलेवा बिमारी ( कैंसर, एड्स ) आदि से ग्रस्त नही होना चाहिए.
Police Constable बनने के लिए शेक्षणिक योग्यता क्या है
कांस्टेबल बनने के लिए आपका किसी भी मान्यताप्राप्त विधालय से बाहरवीं उत्तीर्ण होना जरुरी हैं इसमें अंको की योग्यता नहीं रखी गयी हैं इसके कारण passing marks वाले candidate भी इसमें आवेदन कर सकते है.
Police Constable बनने के लिए उम्र सीमा क्या है
कांस्टेबल बनने के लिए आपकी उम्र सीमा 18 से 23 के मध्य होनी जरुरी हैं तभी आप इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके साथ ही नियमानुसार ST/SC, OBC आदि वर्गों को उम्र में छूट देने का भी प्रावधान होता है.
Police कांस्टेबल कैसे बने?
अब हम आपको पुलिस कांस्टेबल बनने की प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं की आप किस तरह से कांस्टेबल बन कर पुलिस में नौकरी करने का सपना पूरा कर सकते है.
आवेदन पत्र भरे
पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए सबसे पहले आपको इसके लिए आवेदन करना जरुरी हैं जब भी कांस्टेबल की भर्ती आती हैं तब आप इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
लिखित exam
आवेदन भरने के बाद आपका यह पहला चरण होगा इसमे सबसे पहले आपसे लिखित परीक्षा ली जायेगी जो की 100 marks की होगी व अधिकांश लिखित परीक्षा OMR sheet पर ली जाती हैं.
पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए आपको इसकी परीक्षा में बहुत ज्यादा फोकस करना होगा क्युकी इसमें आवेदन करने वाले सभी condidate हिस्सा लेते हैं ऐसे में आपको कई मेरिट में अपना नाम लाना होता हैं जिसके लिए दिन रात मेहनत करने की जरुरत होती हैं तभी आप पुलिस में भर्ती हो सकते है.
शारिरिक exam
Police Constable लिखित परीक्षा मे सफल हुए अभ्यार्थीयों को शारिरिक परीक्षा के लिये बुलाया जाता हैं जिसमे दौड करवाई जाती है
Male – 60 मिनिट मे 10 k.m.
Female – 30 मिनिट में 5 k.m. होती है
साथ मे उम्मीदवार की लम्बाई व सीने की चौडाई भी नापी जाती हैं इसके बाद ही किसी भी उम्मीदवार को शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया जाता है.
प्रमाण पत्र सत्यापन
दोनो चरणों मे सफल घोषित हुए उम्मीदवारों का यह तृतीय चरण होता हैं जिसमे अन्य अधिकारियों द्वारा उम्मीदवारों के मुल प्रमाण पत्रो की जांच की जाती हैं सभी प्रमाण पत्र सही पाये जाने पर उम्मीदवार को चरण मे सफल घोषित किया जाता हैं.
मेडिकल परीक्षा
यह चरण उम्मीदवार के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करने के लिये करवाया जाता है इसमे उम्मीदवारों की आंख, कान, व शरीर के अन्य हिस्सों को बारीकी से देखा जाता हैं व बिमारी की जांच भी की जाती हैं इसमे आखो का 6/6 – 6/6 होना आवश्यक हैं मतलब आखो मे नम्बर नही होने चाहिए। इसमे पुर्ण रुप से स्वास्थ्य पाये जाने पर उनको सफल घोषित किया जाता है.
Police Constable पदोन्नति प्रक्रिया क्या है
इस पद से पदोन्नति की प्रक्रिया बहुत अच्छी हैं क्युँकि मेहनत और लगन से काम करने पर इस पद से निरिक्षक के पद तक पदोन्नति हो सकती हैं जो इस प्रकार होती है – कांस्टेबल
हेड कांस्टेबल सहायक उप निरीक्षक उप निरीक्षक सर्कल निरीक्षक आदि।
Police Constable Salary क्या है
दोस्तो एक कांस्टेबल का वेतमान 5200/- से लेकर 20190/- तक हो सकता है जिसमे 1900/- grade pay होता है जिससे लगभग हर महीने 24000/- रुपये एक कांस्टेबल का वेतमान हो जाता हैं.
police constable बनने के लिए हम आपको सलाह देंगे की आप इसके syllabus के ऊपर ज्यादा फोकस करे और NCRT की जितनी भी बुक्स पढ़ सकते हैं उतनी बुक्स पढ़ ले ये परीक्षा में अधिक अंक लाने में आपकी बहुत ज्यादा मददगार हो सकती हैं व परीक्षा की तैयारी के लिए सभी विषय की एक book न खरीद के अलग अलग बुक ख़रीदे ताकि आपको पूरी जानकारी उन बुक्स में प्राप्त हो सके.
इस आर्टिकल में हमने आपको Police Constable कैसे बने इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व आप इससे सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के भी बता सकते है.
इसे जरूर पढ़ें-:Professor kaise bane. How Become Professor in University and Degree College.
नर्स (Nurse) कैसे बने | नर्स कोर्स की पूरी जानकरी
Thanks....................