Car Insurance क्या हैं? और कार का इन्शुरन्स कैसे करे?
car insurance Insurance�कार insurance
आप की चमचमाती कार को कोई नुकसान न पहुंचे इसका आप विशेष ध्यान रखते हैं! परंतु काफी कम लोग हैं जिन्हैंं Car Insurance या कार बीमा की उपयोगिता एवम् इससे मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानने की दिलचस्पी रखते हैं
Car Insurance
परंतु यदि आपकी कोई कार हैं भविष्य में कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए कार इंश्योरेंस तथा कार इंश्योरेंस से मिलने वाली सभी सुविधाएँ को जानना बेहद जरूरी हो जाता है इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको Car इंश्योरेंस से संबंधित पूरी डिटेल जानकारी देने की कोशिश करेंगे
कार इंश्योरेंस उस समय बेहद लाभदाई साबित होता है जब किसी दुर्घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हो जाए या फिर आप चोटिल हो जाए तो आपकी तथा आपकी कार को हुए नुकसान को भरपाई करने में मदद करता है तो आइए कार बीमा इंश्योरेंस की जानकारी हिंदी में के इस लेख को शुरू करते हैं
Car Insurance
कार इंश्योरेंस वह बीमा कवच होता है! जो आपको कार चोरी होने दुर्घटना होने या फिर अन्य तरह की अकस्मात घटनाओं की स्थिति में आपकी कार को पहुंचे नुकसान की भरपाई हैंतु मदद करता है
इसलिए जिस व्यक्ति के पास कार हैं भारत में उसके लिए कार बीमा करवाना अनिवार्य हो जाता है! कार इंश्योरेंस को मोटर इंश्योरेंस भी कहा जाता है। कार चोरी हो जाने, एक्सीडेंट होने या फिर बाढ़ तूफान इत्यादि आने की स्थिति में यदि आपकी कार को कोई नुकसान पहुंचता हैं तो यह मोटर इंश्योरेंस आपको तथा आपकी कार को हुए उस नुकसान को कवर करता है
यदि किसी दुर्घटना में कार एवं ड्राइवर को नुकसान पहुंचता हैं लेकिन उसके पास दुर्घटना स्थल पर किसी भी प्रकार के कार इंश्योरेंस कवरेज नहीं हैं इस स्थिति में व्यक्ति को अपनी कार को पहुंचे पूरे नुकसान को खुद ही भरपाई करनी होगी तथा इंश्योरेंस कंपनी आपकी कोई सहायता नहीं कर पाएगी और इस स्थिति में आप पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती हैं इसलिए भारत के सभी राज्यों में जरूरी हैं हमेशा कार चलाने के समय इंश्योरेंस डाक्यूमेंट्स भी अपने साथ रखें
तो दोस्तों यह समझने के बाद की कार इंश्योरेंस होता क्या है? कार से जुड़ी कई मुसी बतों का समाधान हैं कार इंश्योरेंस यदि आपने नहीं करवाया अब तक तो अब हम जानेंगे इसे लेने के क्या-क्या फायदे हैं!.
यह जरूरी है
जी हां कार का इंश्योरेंस करवाने का विशेष लाभ यह हैं कि यह आवश्यक है! मोटर वाहन कानून 988 के अंतर्गत यदि व्यक्ति सड़क पर मोटर वाहन चलाता हैं तो उस मोटर वाहन का बीमा होना जरूरी है! इसलिए यदि आप अपनी कार का इंश्योरेंस नहीं करवाते हैं तो पकड़े जाने पर आप पर भारी जुर्माना भी किया जा सकता है.
कार इंश्योरेंस के फायदे
थर्ड पार्टी से सुरक्षा
सड़क दुर्घटना में यदि आपकी गाड़ी से किसी अन्य व्यक्ति को टक्कर लग जाती या कोई और नुकसान पहुंचता हैं तो उसका खर्च भी बीमा कंपनी उठाती है.
कार को हुए नुकसान की भरपाई
यदि कार चोरी हो जाती हैं उसमें अचानक आग लग जाती है! प्राकृतिक आपदाएं जैसे भूकंप बाढ़ आंधी तूफान आने की स्थिति में भी यदि आपकी कार को कोई भी नुकसान होता हैं तो इसकी जिम्मेदारी कार इंश्योरेंस कंपनी लेती हैं और गाड़ी के मालिक को इसका दावा दिया जाता है.
कार एक्सीडेंट में ड्राइवर की मृत्यु या कार के मालिक की Body में चोट आती हैं तो इस स्थिति में भी कार इंश्योरेंस क्लेम मिलता है। ऐसी स्थिति जहां पर ड्राइवर स्थाई विकलांग एवं मृत्यु को प्राप्त हो जाता हैं तो इंश्योरेंस वित्तीय सहायता प्रदान करता है.
इस प्रकार कार इंश्योरेंस भविष्य में न सिर्फ कार को तथा बल्कि आपकी फैमिली की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक हो जाता है.
क्योंकि कार से यात्रा करते समय ड्राइवर को हुई क्षति में ₹200000 तक का कवरेज प्राप्त किया जा सकता है.
लेकिन दोस्तों कार इंश्योरेंस के फायदे समझने के बाद हमारे लिए यह भी जानना महत्वपूर्ण हैं कि.
कार इंश्योरेंस में क्या-क्या नहीं मिलता है?
वैसे तो कार इंश्योरेंस के आपको तथा आपकी कार को कई सारे फायदे हैं! लेकिन यदि निम्न स्थितियां उत्पन्न होती हैं तो फिर आपको कार इंश्योरेंस का फायदा नहीं मिलेगा.
आपके द्वारा यदि किसी दूसरे व्यक्ति की कार चलाई जाती हैं तो उस कार से हुई दुर्घटना में आपके car इंश्योरेंस का आपको कोई फायदा नहीं मिलेगा
जब बिना इंश्योरेंस के कोई व्यक्ति आपकी गाड़ी चलाता है
शराब पीकर गाड़ी चलाने या ड्रग्स सेवन की स्थिति में कार को या आपको कोई नुकसान पहुंचता हैं तो इसमें भी आपको कार इंश्योरेंस का कोई लाभ नहीं मिलता
यदि कार चलाने वाले ड्राइवर के पास Valid लाइसेंस अथॉरिटी नहीं है
कार में हुए मैकेनिकल या इलेक्ट्रिक कमियों की वजह से पहुंचे नुकसान
कार में मौजूद कुछ ऐसा सामान जो की कार के अंदर मौजूद नहीं होना चाहिए। यदि वह आपकी गाड़ी में मौजूद हैं तो भी कार इंश्योरेंस लेने में आपको दिक्कत आ सकती है.
दोस्तों यह कुछ बातों का आपको ध्यान रखना हैं कार इंश्योरेंस का फायदा लेने के लिए.
कार इंश्योरेंस दावा कैसे लें?
दुर्घटना की स्थिति में यदि आपको कार इंश्योरेंस क्लेम लेना हो तो आपके पास दो तरीके हैं या तो आप ऑनलाइन दावा प्राप्त कर सकते हैं! आज कई ऐसी बीमा पॉलिसी हैं जहां से आप अपनी कार के लिए ऑनलाइन ही बीमा पॉलिसी खरीद सकते हैं! साथ ही आप ऑनलाइन ही दावा प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप कार इंश्योरेंस कंपनी के कैशलैस गैरेज की सुविधा के माध्यम से अपनी कार को Free में रिपेयर करवा सकते हैं.
यदि आपकी कार कंपनी के गैरेज नेटवर्क से बाहर हैं तो भी आप कंपनी से भरपाई का दावा कर सकते हैं जिसमें कंपनी आपकी पूरी सहायता करेगी.
कार इंश्योरेंस कितने तरह के होते हैं?
के प्रकार car insurance भारत में मुख्यतः आपको दो प्रकार के कार इंश्योरेंस देखने को मिलते हैं.
तृतीय पक्ष Insurance
यह एक अनिवार्य इंश्योरेंस कहा जा सकता है! जो सभी वाहन मालिकों के लिए करवाना जरूरी होता है! यदि आपकी कोई कार हैं तो थर्ड पार्टी इंश्योरेंस करवाना आवश्यक है! इस इंश्योरेंस के माध्यम से आपकी कार से दुर्घटना स्थल पर व्यक्ति के वाहन को या उसकी बॉडी में कोई चोट आती हैं तो उस थर्ड पार्टी के नुकसान की भरपाई को यह इंश्योरेंस कवर करता है.
दोस्तों बात करें इस इंश्योरेंस की प्रीमियम की तो यह काफी कम होता है, क्योंकि इसमें आपको लिमिटेड सुविधाएं अर्थात दुर्घटना, चोरी के अलावा अन्य तरह के नुकसान होने पर कोई कवरेज प्राप्त नहीं होता.
साथ ही यह इंश्योरेंस सिर्फ और सिर्फ किसी दूसरे व्यक्ति को या उसकी कार को पहुंचे नुकसान की भरपाई हैंतु कार्य करता है! आप को हुए नुकसान का इसमें कोई फायदा नहीं मिलता.
वैकल्पिक Car Insurance
दोस्तों यह एक वैकल्पिक इंश्योरेंस होता है! अर्थात इंश्योरेंस को लेना या ना लेना कार के मालिक की इच्छा पर निर्भर होता हैं क्योंकि इसका प्रीमियम अधिक होता है। तथा यह कार एक्सीडेंट से हुए हादसों में कार को तथा कार के मालिक की सुरक्षा कवरेज उपलब्ध करवाता है.
यदि आपने विस्तृत Car Insurance लिया हैं तो सड़क दुर्घटना होने, कार की चोरी होने या कार में आग लगने के नुकसान के साथ साथ व्यक्तिगत नुकसान की भी भरपाई करता है.
परंतु बात करें इसके प्रीमियम की तो हालांकि थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के मुकाबले यदि आप इस बीमा को करवाते हैं तो थोड़ा प्रीमियम अधिक लगेगा परंतु इसमें सुविधाएं काफी दी गई हैं। इसमें कैशलैस गैरेज नेटवर्क की सुविधा हैं जिससे आप कार रिपेयरिंग फ्री में करवा सकते हैं.
इसके अलावा यह इंश्योरेंस आपको तथा थर्ड पार्टी किसी को भी सड़क दुर्घटना में कोई नुकसान नहीं पहुंचता हैं तो इसकी भरपाई करने में सहायक होता है! साथ ही प्राकृतिक आपदा में कार्य के हुए नुकसान को भी कवर करता है.
इस प्रकार देखा जाए तो इन दोनों योजनाओं में से हालांकि आपको विस्तृत कार इंश्योरेंस प्लान में थोड़ा अधिक पैसे खर्च करने होंगे! परंतु यहां पर न सिर्फ कार की बल्कि आपकी भी सुरक्षा यह इंश्योरेंस प्लान प्रदान करता है.
कार इंश्योरेंस खरीदने से पूर्व ध्यान रखें
आप कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदे इससे पूर्व कार इंश्योरेंस कंपनियों को तुलना करना करना ना भूलें! तथा यह सुनिश्चित करें कि इस इंश्योरेंस पॉलिसी में कितना कवरेज मिल रहा है, तथा पॉलिसी के लिए आपको कितना प्रीमियम भुगतान करना पड़ रहा है! यह तुलना करने के बाद ही कार इंश्योरेंस खरीदना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
इसके अलावा उस कंपनी के नेटवर्क ऑफ गरैज को देखना भी बेहद जरूरी हैं क्योंकि इससे आपको कैशलेस दावा पाने में मदद मिलती है.
तो दोस्तों इस प्रकार आज के इस आर्टिकल को यहीं समाप्त करते हैं, उम्मीद हैं आज के इस आर्टिकल में आपने Car Insurance क्या है? इसके अलावा कार इंश्योरेंस से जुड़ा आपका कोई भी सवाल हैं उसे आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं साथ ही जानकारी उपयोगी लगी हैं तो सोशल मीडिया पर शेयर करें! और कार इंश्योरेंस के बारे में अन्य लोगों को भी जानकारी दें