Ad

VPS Hosting क्या है? Full Form of VPS? Vps क्या होता हैं पूरी जानकरी

 VPS Hosting क्या है? Full Form of VPS पूरी जानकरी


क्या आप भी भीपीएस के बारे में जानना चाहते है की भीपीएस hosting क्या है और भीपीएस का full form क्या होता है और भी सी चीजे है जो vps के बारे में जानना चाहते है तो यह पोस्ट आपके के लिए बहुत ही खाश होने वाला है क्यों की इस पोस्ट हम भीपीएस के बारे में बहुत अच्छी तरीके से बताने वाला हु जिसको ध्यान से पड़ने के बाद आपको vps के बारे में पूरी जानकारी मिल सकती है जिसके बाद आपके दिमाग से vps से संधित सभी सवाल ख़त्म हो सकते है तो चलिए बिस्तार से vps hosting के बारे में जानते है और साथ में ये भी जानेगे की भीपीएस को क्यों और कैसे इस्तेमाल kiya जाता है।


VPS ( virtual private server) Hostingbक्या है

vps एक प्रकार की ताकतवर hosting होती है जिसमे हम किसी भी प्रकार की website को कर सकते है इसका पूरा नाम virtual private server होता है जैसा की हम जानते है किसी भी website को होस्ट करने के लिए हमे किसी hosting की जरुरत होती है बिना hosting की हम किसी भी website को चला नही सकते है क्यों की जब हम किसी website को बनाते है तो उस website की जानकारी को हमे कही न कही online stores में save यानि upload करना होता है जिसके बाद ही वह website जब कोई open करता है तो open होता है उसी काम को पूरा करने के लिए हम vps का इस्तेमाल करते है यह भी ठीक उसी hosting की तरह होता जो सामान्य रूप से ऑनलाइन बिकता है जिसको हम shared hosting कहते है पर इन दोनों में बहुत अंतर होता है।



वेब होस्टिंग क्या है और कितने प्रकार की होती है

vps hosting server का virtual भाग होता है जैसा की हम जानते है की हम किसी भी computer में हम virtual बॉक्स को इनस्टॉल करके उसमे अलग अलग operating system को इनस्टॉल कर सकते है और उसके stores और जैसे RAM hard drive फिर processor को भी अलग अलग virtual computer के लिए allocate कर सकते है ठीक उसी प्रकार से एक बहुत बड़ा computer होता है जिसमे virtual box के द्वारा अलग अलग बटवारा कर दिया जाता है जिसके एक भाग को हम vps यानि की virtual private server कहते है।


जैसे अगर हम सरल भाषा में बात करे तो यह एक माकन की तरह होता है एक बड़े माकन को आप एक computer मान लीजिये और उसमे कई रूम बनाये गये होते है तो उस मकान के एक रूम को हम vps यानि virtual private server कहते है।


कोई भी hosting provider यही की hosting seller एक dedicated server को buy कर लेते है और उसमे छोटे छोटे कई रूम बना कर उसको बेचते है उसी रूम को vps कहा जाता है जैसा की हम जानते है जब हम किसी मकान के रूम को किराया पर लेते है तो उस रूम पर आपका अधिकार रहता है जब तक आप उसका किराया देते है ठीक उसी प्रकार आपको vps के लिए महीने का किराया चुकाना पड़ता है। 

Thanks..............

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.