Web Hosting क्या है और कहाँ से खरीदें पूरी जानकारी?
आज में आपको बताउंगा की वेब होस्टिंग क्या है अपना खुदका एक website होना बहुत बड़ी बात है Website को maintain कर पाना सबके बस की बात नही इसके लिए proper knowledge का होना बहुत ज़रूरी है. Website बनाने के लिए बहुत सी चीज़ों को ध्यान मे रखना होता है जैसे आपके website के लिए domain name और hosting का होना बेहद ज़रूरी है जिसके वजह से हमारे website को पहचान मिलती है
लेकिन जो blogging के दुनिया मे नये हैं उन्हे होस्टिंग का अर्थ के बारे मे ज़्यादा जानकारी नही होती और इसी कारण वो उनके ज़रूरतों के हिसाब से ग़लत hosting चुन लेते हैं जिसके वजह से उन्हे आगे जा कर बहुत सी परेशानियाँ झेलनी पड़ती है
इसलिए आज में इस लेख मे आपको होस्टिंग मीनिंग इन हिंदी के बारे मे ही जानकारी दूँगा की और ये कितने प्रकार के होते हैं ताकि आप अपने वेबसाइट के लिए सही hosting चुन सके
इन्टरनेट क्या है?
आप सोच रहे होंगे की में Internet के बारे में क्यों बता रहा हूँ होस्टिंग सेवा समझने से पहले आपको Internet क्या है जानना बहुत जरुरी है Internet है दुनिया का सबसे बड़ा interconnected network Interconnected का मतलब है एक दुसरे से जुड़ा हुआ आज की पूरी दुनिया mobile से ले कर computer तक इस बड़ी network से जुड़े हुए हैं
अपने अगर कभी किसी computer lab में एक दुशरे से जुड़े हुए computers को देखा है तो आप उसको भी Internet का नाम दे सकते हैं जब आपका computer कोई public network से जुड़ जाता है तो वो भी Internet का एक हिस्सा बन जाता है जिससे आप web server या web hosting भी कह सकते हैं |
Domain कैसे खरीदें
तो आप ये सोच रहे होंगें की अगर आपका computer भी एक server है तो दुसरे लोग इससे क्यों नहीं देख पाते इसका जवाब ये है की हर computer और mobile में privacy और security रहता है इसी लिए दुसरे इसे access नहीं कर पाते अगर आप इसी security को हटा के public access दे देते है तो हर कोई आपका computer में रखे गए contents को देख पायेगा. चलिए अब web hosting के बारे में जान लेते है
वेब होस्टिंग क्या है (What is Web Hosting)
Web Hosting Kya Hai
वेब होस्टिंग सारे website को Internet मे जगह देने की सेवा प्रदान करता है इसके वजह से किसी एक व्यक्ति या organization के website को पूरी दुनिया मे Internet के ज़रिए access किया जा सकता है जगह देता है मेरा मतलब है की आपके website के files, images, videos, etc को एक special computer में store करके रखता है इसी को हम web server या Web Hosting कहते हैं
ये computer हर वक़्त 24×7 Internet से connected हो कर रहते है Web hosting की सेवा हमे बहुत सारे companies प्रदान करते हैं जैसे Godaddy,Hostgator,Bluehost, etc. और इनको हम web hosting भी कहते हैं
एक हिसाब से हम ये भी कह सकते हैं की अपने वेबसाइट को दूसरे high powered computers(web servers) मे store करके रखने के लिए हम उन्हे किराया देते हैं जैसे हम किसी अंजान के घर मे रहने के लिए किराया देते हैं ठीक उसी तरह
Web Hosting काम कैसे करता है
जब हम अपना website बनाते हैं तो हम यही चाहते हैं की हम अपना knowledge और information लोगों के साथ बाटें तो उसके लिए हमे पहले अपने files को web hosting पर upload करना पड़ता है
ऐसा कर लेने के बाद जब भी कोई Internet यूज़र अपने web browser(Mozilla Firefox, Google Chrome, Opera) में आपका domain name टाइप करता है जैसे मान लीजिए https://information1008.blogspot.com/ फिर उसके बाद Internet आपके domain name को उस web server से जोड़ देता है जहाँ आपके website का फाइल्स पहले से ही store हो कर रखा गया है जोड़ने के बाद website का सारा information उस यूज़र के कंप्यूटर मे पहुँच जाता है फिर वहाँ से यूज़र अपने ज़रूरतो के हिसाब से पेज को view करता है और ज्ञान ग्रहण करता है
वेब होस्टिंग कहाँ से खरीदें
दुनियां में बहुत सारे companies है जो बेहतर से बेहतर hosting provide करते है अगर आप चाहते है कि आपके सारे visitors India से ही हो तो आपको India से hosting खरीदना बेहरत रहेगा आपकी hosting का server आपके country से जितना दूर रहेगा website को access करने में आपको उतना time लगेगा
अगर आप India के जितने web hosting providers है उनसे hosting खरीदते है तो आपको उसके लिए credit card की जरुरत नहीं पड़ेगा आप अपने ATM card या फिर Internet banking के जरीये खरीद सकते है एक बार आप hosting खरीद लेते है तो आप आसानी से उसको अपने domain name के साथ जोड़ कर access कर सकते हैं नीचे आपको कुछ website के नाम मिलेंगे जो की भरोशे के लायक है और अच्छा service देते हैं
Hostgator India (We are using it)
Godaddy
BlueHost
BigRock
कौन सी कंपनी से होस्टिंग खरीदें
Web Hosting खरीदने के लिए आपके पास बहुत सारे options आयेंगे पर आपको ये decide करना पड़ेगा के आपके जरूरतों के हिसाब से कौन सा company ठीक रहेगा Hosting खरीदने से पहले कुछ जानकारीयाॅ होना बेहद जरुरी है
Disk Space
Disk Space होता है आपके hosting का storage capacity जैसे आपके computer में रहता है 500GB और 1TB space उसी तरह hosting में भी storage रहता है हो सके तो unlimited disk space वाला hosting खरीदें इससे आपको कभी disk full होने का खतरा नहीं रहेगा
Bandwidth
एक second में आपकी website के कितने data access कर सकते है उसे हम bandwidth कहते है जब कोई आपकी website को access कर रहा होता है तो आपकी server कुछ data use करके उसे information share करता है अगर आपका bandwidth कम है और आपके website को ज्यादा visitor access कर रहे है तो आपकी website down हो जायेगा
Uptime
आपकी website जितने time online या available रहता है उसे uptime कहते है कभी कभी कुछ problems के कारण आपका website down हो जाता है मतलब खुल नहिं पता. उसे हम downtime कहते है. आज कल हर company 99.99% uptime के guarantee देते है
Customer service
हर hosting company कहता है के वो 24×7 customer service provide करते है पर आखिर में ऐसे नही होता में जितना भी hosting service use कि हूँ, सबसे अच्छा customer service Hostgator देता है Godaddy के customer service के लिए आपको फ़ोन मे ही बात करना पड़ेगा जो के free नहीं है
वेब होस्टिंग के प्रकार (Types of Web Hosting )
आपने तो जान लिया web hosting kya hai और कैसे काम करता है अब जानते है के ये कितने तरह के होते हैं Web hosting बहुत से प्रकार का होता है लेकिन आज के वक़्त मे जो सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है हम सिर्फ़ उन्ही के बारे मे जानेगे तो मूल रूप से web hosting 3 प्रकार के होते हैं यहाँ से आप Hostgator से होस्टिंग कैसे खरीदें पढ़ सकते हो
1) Shared web hosting
2) VPS (Virtual Private Server)
3) Dedicated hosting
4) Cloud Web Hosting
Shared Web Hosting
जब हम घर से बहार कहीं पढने जाते हैं या job के लिए जाते हैं तो हम एक किराये वाले घर में रहते हैं जहाँ हमारे साथ और भी बहुत से दुसरे लोग एक साथ एक ही रूम share करते हैं ठीक उसी तरह shared web hosting भी ऐसा ही काम करता है
Shared web hosting में एक ही server होता है जहाँ हजारों websites के files एक साथ एक ही server computer में store हो कर रहता हैं इसी लिए इस hosting का नाम shared रखा गया है
Shared web hosting उन लोगों के लिए सही है जिन्होंने अपना website नया नया बनाया हो क्यूंकि ये hosting सबसे सस्ती होती है इस hosting से आपको तब तक मुसीबत नहीं झेलनी पड़ेगी जब तक आपका website मसहुर न हो जाये और जब आपके websites में visitor बढ़ने लगेंगे तो आप अपना hosting change भी कर सकते हैं
ये shared web server है अगर कोई website बहुत व्यस्त हो जाये तो बाकि सारे website उसके कारण धीमें हो जायेंगे और उनके page को खुलने में वक़्त लग जायेगा ये इस web hosting का सबसे बड़ा demerit है Shared hosting का इस्तेमाल ज्यादा तर नए bloggers ही करते हैं इसमें बहुत सारे users एक ही system का CPU, RAM इस्तिमाल करते है
Shared Hosting के फायेदे
ये hosting का इस्तमाल और setup करना बहुत ही आसान है
Basic Websites के लिए ये बढ़िया option है
इसकी कीमत बहुत कम होती है इसलिए इसे सभी खरीद सकते हैं
इसकी control panel बहुत ही user friendly होती है
Shared Hosting के नुखसान
इसमें आपको बहुत ही limited resources access करने को मिलेंगी
चूँकि आप इसमें server को दूसरों के साथ share करते हैं इसलिए इसकी performance में थोडा ऊपर निचे होने की संभावनाएं होती है
इसकी security उतनी बेहतर नहीं होती है
प्राय सभी companies इसमें ज्यादा support प्रदान नहीं करती हैं
VPS Hosting
VPS hosting एक hotel के रूम की तरह होता है जहाँ उस room के सारे चीजों पर बस आपका हक रहता है इसमें और किसीका भी शेयरिंग नहिं होता VPS hosting में visualization technology का प्रोयाग किया जाता है ज्सिमे एक strong और secure server को virtually अलग अलग हिस्सों में divide कर दिया जाता है
इसके बारे में और जानने के लिए link
पर हर एक virtual server केलिए अलग अलग resource use किया जाता है. जिससे आपके website को जितना resource की जरुरत होता है वो उतना use कर सकता है यहाँ आपको दुशरे किसी website के साथ share करना नहिं पड़ता और आपके website को best security और performance मिलता है
ये hosting थोडा costly है और ज्यादा visitor वाले website इस्तिमाल करते हैं अगर आपको कम पैसो में dedicated server जैसे performance चाहिए तो आपके लिए VPS best है
VPS Hosting के फायेदे
इस Hosting में सबसे बेहतर performance प्रदान करी जाती है
इसमें एक dedicated hosting के तरह ही आपको full control मिलती है
इसमें आपको ज्यादा flexibility मिलती है क्यूंकि आप इसे अपने तरीके से customize कर सकते हैं और memory upgrades, bandwidth जैसे बदल सकते हैं
Dedicated Hosting के तुलना में ये ज्यादा कीमती नहीं है जिसके चलते इसे कोई भी खरीद सकता है जिनकी traffic ज्यादा हो
इसकी privacy और security बहुत ही बेहतर होती है
इसके अलावा इसमें आपको अच्छा support प्रदान किया जाता है
VPS Hosting के नुखसान
इसमें आपको dedicated hosting के तुलना में कम resources प्रदान किया जाता है
इसे इस्तमाल करने के लिए आपके पास technical knowledge का होना आवश्यक है
Dedicated Hosting
जीस तरह shared hosting में बहुत से website एक ही server का जगह share करते हैं dedicated hosting उसका पूरा ही उल्टा है इसका उधारण ठीक वैसा ही है जैसे एक व्यक्ति का अपना एक बड़ा सा घर होता है और उसमे किसी और को रहने के लिए इज़ाज़त नहीं होती और उस घर की सारी ज़िम्मेदारी केवल उस व्यक्ति की होती है dedicated hosting का काम भी कुछ ऐसा ही है
Dedicated hosting में जो server होता है वो सिर्फ और सिर्फ एक ही website का files store करके रखता है और ये सबसे तेज server होता है इसमें sharing नहीं होता है और ये hosting सबसे मेहेंगी होती है क्यूंकि इसका पूरा किराया केवल एक ही व्यक्ति को भरना पड़ता है
जिनकी website पर हर महीने ज्यादा visitor आते हैं ये hosting सिर्फ उनके लिए ही सही है और उनके लिए भी जो अपने website से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं. बहुत सारे e-commerce site जैसे Flipkart,Amazon,Snapdeal dedicated hosting ही इस्तेमाल करते हैं
Dedicated Hosting के फायेदे
इसमें client को server के ऊपर ज्यादा control और flexibility दिया जाता है
सभी Hosting की तुलना में इसमें security सबसे ज्यादा होती है
ये सबसे ज्यादा stable होता है
इसमें client को full root/administrative access प्रदान किया जाता है
Dedicated Hosting के नुखसान
ये सभी hosting के तुलना में महंगा होता है
इसे control करने के लिए आपके पास technical knowledge का होना आवश्यक होता है
यहाँ पर आप अपने problems को खुद solve नहीं कर सकते जिसके चलते आपको technicians को hire करना होता है
Cloud Web Hosting
Cloud webhosting एक ऐसा प्रकार का hosting है जो की दुसरे clustered servers के resources का इस्तमाल करते हैं Basically इसका मतलब ये हैं की आपकी website दुसरे servers के virtual resources का इस्तमाल करती है जिससे ये आपके hosting के सभी aspects को पूर्ण करती है
यहाँ पर load को balance किया जाता है security का ख़ास ध्यान रखा जाता है और इसमें सारे hardware resources virtually available होते हैं जिससे की इसे कभी भी और कहीं प्र भी इस्तमाल किया जा सकता है यहाँ पर cluster of servers को ही cloud कहते हैं
Cloud Hosting के फायेदे
यहाँ पर Server down होने के chances बहुत ही कम होते हैं क्यूंकि सभी चीज़ें cloud में उपलब्ध होती है
यहाँ पर बड़े high traffic को भी आसानी से handle किया जा सकता है
Cloud Hosting के नुखसान
यहाँ पर root access की सुविधा प्रदान नहीं की जाती है
बाकियों की तुलना में ये hosting थोडा ज्यादा महंगा होता है
Linux vs Windows Web Hosting
Hosting खरीदते समय आपके पास दो options रहते है एक है Linux का उर दुशर है Windows का. कभी अपने ये सोचा है के दोने में क्या फर्क है? आप दोनों में से कोई भी hosting use कर सकते है, पर Windows hosting थोडा महंगा पड़ता है. Linux एक open source operating system है, तो इसीलिए इसे use करने केलिए hosting company को पैसे देने नहिं पड़ते इसी लिए ये सस्ता होता है
पर Windows के license के लिए company को पैसे देने पड़ते है, इसीलिए ये महंगा है. दोनों हो server बहुत बढ़िया है पर Linux को Windows से ज्यादा secure माना जाता है आप ज्यादातर blog और websites को Linux के server में ही पाएंगे क्यूँ की ये सस्ता होते है और Windows से ज्यादा features देते है
Server Uptime का मतलब क्या होता है
Server uptime उस समय को दर्शाता है जब आपका web server पूरी तरह से functional और online होता है। इस समय आपका ब्लॉग या वेब्सायट पूरी ठीक तरीक़े से कार्यरत होता है।
हमें किस प्रकार की वेब होस्टिंग लेनी चाहिए अपने साइट के लिए?
ये निर्भर करता है की आपकी साइट कितनी बड़ी है उसमें कितना ट्रैफ़िक आता है इत्यादि। यदि आप नयी साइट शुरू कर रहे हैं तब आपको Shared Hosting ही लेनी चाहिए जो की सबसे ज़्यादा खिफ़ायती होती है।
आज आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Web Hosting क्या है जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Web Hosting के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं |